पटना, फरवरी 18 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों की फायरिंग की वारदात पर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में दिन-प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है, जब 200 से ज्यादा राउंड गोलियां नहीं चलती हो। ऐसी घटनाएं हर दिन होती हैं। पटना में हर जगह अपहरण हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। लोग हिरासत में मर जाते हैं और कोई जवाब नहीं देता। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को इससे कोई लेनादेना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...