पटना, अगस्त 19 -- राज्य के विभिन्न अस्पतालों-संस्थानों में विभिन्न विषयों की डीएनबी की 115 नई सीटें बढ़ेंगी, जिसके आवदेन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में कार्यशाला आयोजित कर संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधियों को आवेदन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में 15 जिला अस्पतालों और पांच चिकित्सा महाविद्यालयों के 65 प्रतिभागियों ने डीएनबी के आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने की। मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत आदि उपस्थित थे। जिन मेडिकल कॉलेज इस सत्र में आवेदन करेंगे, उनमें मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, बेतिया और पावापुरी शामिल हैं। वहीं, जिन जिलों के आवेदन लिये जाने हैं, उनमें मोतिह...