जामताड़ा, जून 6 -- राज्य में जामताड़ा का18 वां स्थान जामताड़ा,प्रतिनिधि। इंटर आर्टस में जामताड़ा के 94.08 फीसदी छात्र पास घोषित किए गए। जबकि 278 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। वहीं पास प्रतिशत के आधार पर राज्य में जामताड़ा को राज्य में 18 वां स्थान मिला है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में जामताड़ा जिला का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। पास प्रतिशत रिजल्ट के आधार पर ढाई फीसदी का सुधार हुआ है। महत्वपूर्ण आंकड़े: कुल पंजीकृत छात्र- 4745 परीक्षा में शामिल छात्र- 4716 उत्तीर्ण छात्रों की संख्या- 4437 पास प्रतिशत-94.08% फेल छात्रों की संख्या -278 अबसेंट छात्रों की संख्या-29 प्रथम श्रेणी से पास-1983 (छात्र-717 , छात्रा-1266 ) द्वितीय श्रेणी से पास-2321 (छात्र : 987, छात्रा :1334) तृतीय श्रेणी से पास-133 (छात्र : 65, छात्रा :68)

हिंदी हिन्दुस्तान की स...