पटना, मार्च 11 -- गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने जिला स्तर पर चापाकल मरम्मत अभियान की शुरुआत की है। मंगलवार को जिलास्तर पर चापाकल मरम्मत दलों को समस्याग्रस्त प्रखण्डों और पंचायतों में रवाना किया गया। इस संबंध में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चलंत वाहन दस्ता प्रखंडों एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अक्रियाशील चापाकलों की मरम्मत सुनिश्चित करेगा। इसकी सतत निगरानी संबंधित कार्यपालक अभियंता करेंगे। नियंत्रण कक्ष को भी इसकी सूचना दी जाएगी। जिला स्तर पर प्रत्येक मरम्मत दल का क्षेत्र भी निर्धारित कर लिया गया है। अभियान अंतर्गत चापाकलों की मरम्मत के लिए मोटरसाइकिल, बैट्रीचालित रिक्शा का भी उपयोग आवश्यकतानुसार किया जा सकता है। मंत्री ने बताया कि वर्त...