धनबाद, नवम्बर 25 -- कतरास, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार पूरी तरह फेल है, राज्य में कोयला और लोहा की खुलेआम लूट हो रही है। मंईयां सम्मान योजना का लाभ पूरे राज्य की महिलाओं को नहीं मिल रहा है। वहीं इस योजना के नाम पर विकास कार्य ठप पड़े हैं। उक्त बातें पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने सोमवार को कतरास के आपनी ढाणी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। लंबोदर महतो ने कहा कि कतरास स्टेशन रोड में 29 नवंबर को आजसू पार्टी का मिलन समारोह होगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तथा गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में जेएलकेएम के पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो एवं महिला नेत्री रजनी रवानी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। श्री महतो कहा क...