पटना, मई 19 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अन्न भंडारण योजना की समीक्षा की। इस दौरान एक लाख टन से अधिक भंडारण क्षमता वाले गोदाम बनाने की स्वीकृति दी गई। मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 50 एमटी से 10,000 एमटी क्षमता वाले गोदामों का निर्माण किया जाना है। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में 75 सहकारी समितियों में गोदाम बनाये जाएंगे। अबतक 56 समितियों से जिला सहकारिता विकास कमेटी (डीसीडीसी) की ओर से प्रस्ताव आ गये हैं। 31 पैक्सों द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिये गये हैं। प्राप्त प्रस्तावों से लगभग 1.12 लाख टन से अधिक भंडारण क्षमता का सृजन किया जा सकेगा। औरंगाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण व समस्तीपुर में हुआ एमओयू : औरंगाबाद में दो, नवादा में छह, पश्चिम चंपारण में चार, समस्तीपुर में तीन पैक्स में गोदाम बनाने के लिए एमओयू तैयार है। सहरसा में द...