रांची, जून 23 -- रांची। वरीय संवाददाता राज्य में आज से बादल बादल छाएंगे। कल से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान राज्य में मानसून की गतिविधि बढ़ जाएगी। खासकर संताल और राज्य के दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इसी क्रम में इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 23 और 24 को संताल के सभी जिलों में भारिश होगी। वहीं 24 और 27 के बीच रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला समेत आसपास के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट है। वैज्ञानिकों के मुताबिक एक निम्न दबाव का क्षेत्र वाला ट्रफ देश के पश्चिमी भाग के राजस्थान से लेकर बंगलादेश तक कायम है। इस सिस्टम के पास ही बंगलादेश और गांगेय क्षेत्र के उपर एक साइक...