सासाराम, जून 1 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जदयू जिला कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि विगत 30 मई को बिक्रमगंज में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्य आतिथ्य में एनडीए का सम्मेलन भव्य रूप में संपन्न हुआ। शाहाबाद के कोने-कोने से आए लोगों ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। बिहार के विकास के लिए इन दोनों युगपुरुषों की प्रतिबद्धता को समझा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार को जो सौगातें मिली, वह पूरे प्रदेश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करेगी और इन दोनों महापुरुषों के किए गए योगदान और कार्यों के आधार पर बिहार संपन्नता तथा विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। कहा आज बिहार की जिस तेजी से बदल रही तस्वीर है, जो दिन प्रतिदिन विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे है...