कुशीनगर, अगस्त 21 -- कुशीनगर। दुदही कस्बा के दवा व्यवसाई आनन्द राज जायसवाल के पुत्र अनिकेत जायसवाल ने सीबीएसई स्टेट स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतापगढ़ के न्यू एंजल पब्लिक स्कूल में 16 से 19 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के मध्य हुई प्रतियोगिता के बाद सनबीम भगवानपुर में अध्यनरत दुदही निवासी अनिकेत जायसवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। अनिकेत की सफलता पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने सोशल मीडिया, दूरभाष व व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...