फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। शहर के रानी कॉलोनी निवासी शारदा देवी ने राज्य महिला आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि सदर तहसील में रजिस्ट्रार पटल पर कार्यरत महिला द्वारा लेखपालों से वेतन, फंड, बोनस, सेवानिवृत्ति के लिए उगाही की जाती है। लेखपालों के विरोध पर मानसिक उत्पीड़न, कार्यो से लंबित रखा जाता है। विगत आठ वर्षो से कार्यरत है, जोकि नियमों का उल्लंघन है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...