भदोही, जुलाई 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राज्य महिला आयोग सदस्य नीलम प्रभात का आगमन राजकीय अतिथि गृह ज्ञानपुर में नौ जुलाई को होगा। इसमें महिला आयोग सदस्य पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से निस्तारण कराने को निर्देशित करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने बताया कि महिला आयोग सदस्य नीलम प्रभात का आगमन नौ जुलाई को सुबह 11 बजे राजकीय अतिथि गृह ज्ञानपुर में होगी। पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता से निस्तारण कराने को निर्देशित करेंगी। घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों में जांच की जाएगी। अत्यधिक जानकारी को लोग जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय एवं वन स्टाप सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...