संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर। राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी की अध्यक्षता में सोमवार को धनघटा तहसील सभागार में 11:00 बजे से महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व महिला जनसुनवाई की जाएगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि धनघटा के उमरिया बाजार में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के आच्छादन की स्थिति की समीक्षा व फीडबैक लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...