गोपालगंज, सितम्बर 13 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना पदाधिकारी ने शनिवार को प्रखंड के बीआरसी भवन में पहुंच कर समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। राज्य परियोजना पदाधिकारी राजेश ठाकुर ने मांझा प्रखंड के बीआरसी भवन में चल रहे समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान राज्य परियोजना शिक्षकों से बात की। उसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझा में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा समावेशी शिक्षा के तहत दृष्टिबाधित बच्चों का 90 दिवसीय प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। विद्यालय की साफ सफाई, बच्चों की उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मौके पर बीईओ राजेश कुमार झा,प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिंह , शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य थे।

ह...