बदायूं, मई 23 -- राज्य निगरानी समिति सदस्य पूजा बाल्मीकि के नगर आगमन पर सफाई कर्मियों ने स्वागत किया। बाल्मीकि समाज और सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। राज्य निगरानी समिति सदस्य ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पालिका सहसवान का दौरा किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन में लंबित समस्याएं दूर कराने को कहा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार बाल्मीकि ने कहा कि जिले में सफाई कर्मचारी/स्वच्छकारों की मालिन बस्तियों में लाइट, पेयजल, साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों, बाल्मीकि समाज के बेटा-बेटियों को फ्री शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाए। नगर पंचायत रुदायन में 19 सालों से तैन...