सिद्धार्थ, जनवरी 31 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का 14 सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम गांवों में विजिट कर अभियान की जानकारी ली। यह टीम अलग-अलग ब्लॉकों में दो-दो लोगों के साथ विजिट कर रही है। इस दौरान कई जगहों पर मिली कमियों को सुधार का निर्देश दिया गया। टीम में शामिल दो अधिकारियों ने शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर रमवापुर नानकार व पल्टा देवी में पहुंचकर लोगों से बातचीत करते हुए अभियान की हकीकत को जाना। राज्य स्तरीय टीम में शामिल आगरा एसटीडीसी के परामर्शदाता डॉ. अनुराग श्रीवास्तव व आगरा एसटीडीसी के बीसीजी टेक्निशियन परवेंद्र कुमार सबसे पहले शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचे। यहां से अधीक्षक डॉ.एसके भारती व वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक वीरेंद्र प्रताप पुरी के साथ आयुष्मान आरो...