धनबाद, जून 27 -- धनबाद जिले के तीन प्रखंडों में एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या में कमी आई है। इनमें झरिया, धनबाद, गोविंदपुर शामिल हैं। मामले की जांच के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार ने गुरुवार को धनबाद पहुंचकर मध्य विद्यालय नागनगर, प्लस टू स्कूल गोसाईडीह व प्लस टू स्कूल कोलाकुसमा का निरीक्षण किया। स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से पूछा कि कम बच्चे की उपस्थिति का क्या कारण है। बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाएं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे मध्याह्न भोजन खाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...