पटना, जुलाई 11 -- बिहार पुलिस के 411 पुलिसकर्मियों का ऐच्छिक तबादला किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार पर इन पुलिसकर्मियों के ऐच्छिक तबादले की मंजूरी दे दी है। इनमें 16 इंस्पेक्टर, 262 दारोगा, 43 पुलिस अवर निरीक्षक, 64 हवलदार और शेष सिपाही एवं चालक सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा पांच दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के ऐच्छिक स्थानांतरण के आवेदन को नामंजूर किया गया है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने क्षेत्रीय डीआईजी - आईजी एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त अनुशंसा के बाद स्थानांतरण समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया। इन तबादलों को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिला एवं इकाई प्रधान को संबंधित पुलिसकर्मियों को एक जुलाई के प्रभाव से विरमित करने का निर्देश दिया है। इसके ब...