पटना, मई 21 -- राज्य के कुल 534 प्रखंडों में से 252 में स्टेडियम बन कर तैयार हो गया है। वहीं, 122 प्रखंड में स्टेडियम निर्माण अंतिम चरण में है। साथ ही 160 प्रखंडों में कार्य प्रगति पर है। खेल विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि जिन प्रखंडों में स्टेडियम तैयार हो चुके हैं, वहां नागरिकों और स्कूल के छात्रों द्वारा इनके उपयोग करने को प्रेरित करें। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने बुधवार को राज्य के सभी जिला खेल पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक प्रखंड स्तर पर आउटडोर स्टेडियम बनेंगे। इसके लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को खेल के लिए बेहतर अवसर मिल सके। जिला खेल पदाधिकारियों को यह भी निर्देश द...