जमशेदपुर, अगस्त 25 -- झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एसीपी योजना के तहत 244 पुलिसकर्मियों के वेतन वृद्धि की सूची जारी की है। इनमें एसआई से लेकर सिपाही तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। चयन समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय से सूचना जारी की गई है। पुलिस मुख्यालय ने एसीपी योजना का लाभ देने के लिए राज्य के सभी जिलों से पात्र पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी। समीक्षा के बाद योग्य पाए गए 244 पुलिसकर्मियों को सूची में शामिल किया गया। सूची में शामिल पुलिसकर्मियों के वेतनमान में सुधार किया जाएगा। उनके पे ग्रेड और लेवल में भी बढ़ोतरी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि एसीपी योजना का उद्देश्य लंबे समय से एक ही पद पर कार्यरत कर्मियों को आर्थिक लाभ देना है। एसीपी और एमएसीप...