पटना, मई 14 -- राज्य के 21 कृषि बाजारों का कायाकल्प होगा। कृषि विपणन निदेशालय की ओर से इनके आधुनिकीकरण चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। उन्हें बाजार की सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही कृषि उत्पादों के भंडारण, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 प्रमुख कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों- गुलाबबाग (पूर्णिया), मुसल्लहपुर (पटना), आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, गया, बेतिया, दाउदनगर और मोहनियां के समुचित विकास और आधुनिकीकरण के लिए 748.46 करोड़ रुपये की लागत से योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। वहीं, वित...