पटना, सितम्बर 6 -- व्यावसायिक गाड़ियों की फिटनेस जांच के लिए राज्य के 12 जिले में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) खोले जाएंगे। परिवहन विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य में अभी पटना सहित छह जिले में आठ एटीएस कार्यरत हैं। हाल ही में शिकायत मिलने पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य के तीन एटीएस को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों के अनुसार वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों की फिटनेस जांच कराने के लिए अधिक भागदौड़ न करना पड़े, इसके लिए कुछ और एटीएस खोलने की योजना पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है। विभाग ने इच्छुक व्यक्तियों या कंपनी और संघ से एटीएस खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। लोगों को तीन अक्टूबर तक पोर्टल पर आवेदन करने को कहा गया है। विभाग ने मोतिहारी, पूर्णिया, कैमूर, किशनगंज, ...