पटना, जून 24 -- राज्य के तीन जिलों में सोयाबीन को बढ़ावा दिया जाएगा। इन जिलों में पांच हजार एकड़ भूमि पर इसकी खेती कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को चार हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिये जाएंगे। साथ ही 355 क्विंटल प्रमाणित सोयाबीन बीज भी सौ फीसदी अनुदानित दर पर वितरित किए जाएंगे। चयनित जिले बेगूसराय, लखीसराय और खगड़िया हैं। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाद्य तेल-तेलहन योजना (कृषोन्नति योजना) के तहत बिहार में तेलहन फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य न केवल तेलहन फसलों के आच्छादन क्षेत्र में वृद्धि लाना है, बल्कि किसानों की आय में भी स्थायी रूप से सुधार करना है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन बीज उत्पादन को बढ़ावा देने तथा आत्मन...