पटना, नवम्बर 24 -- निबंधक सहयोग समितियां रजनीश कुमार सिंह ने सोमवार को धान खरीद की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि खरीफ मौसम 2025-26 के लिए लक्ष्य के अनुसार 36.85 लाख टन धान समय पर खरीद सुनिश्चित करना है। इसे मिशन मोड में पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नोडल पदाधिकारी खरीद को लेकर जिलों का नियमित अनुश्रवण एवं आवश्यकतानुसार क्षेत्र भ्रमण करें। इससे धान खरीद में तेजी आयेगी। नोडल पदाधिकारी खरीद के लिए चयनित और खरीद शुरू कर चुके पैक्स और व्यापार मंडल में कैश क्रडिट ऋण उपलब्धता की भी समीक्षा करेंगे। जिलों में राईस मिल का निबंधन, सत्यापन और समितियों के साथ इसके टैंगिंग की समीक्षा करेंगे। धान खरीद को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। इस वर्ष साधा...