पटना, जुलाई 19 -- बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सुविधाओं से सभी को जोड़ने के लिए राज्य की सभी पंचायतों में जन-अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए तीन महीने की समय-सीमा तय की गई है। केंद्रीय वित्तीय सेवा विभाग ने 30 सितंबर तक राज्य के 81 सौ ग्राम पंचायतों में इसे चलाने का निर्देश दिया है। राज्य में इस अभियान का शुभारंभ पटना जिले के बेलछी प्रखंड के बेलछी ग्राम पंचायत से किया गया है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन का नया खाता खोलने, पुराने खातों का दस्तावेज अद्यतन करना, पुराने निष्क्रिय खातों के पुन: परिचालन, खातों में नामांकन सुविधा अद्यतन करना, सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ बैंकों द्वारा पंचायत स्तर पर पहुंचाना है। साइबर सुरक्षा संब...