पटना, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राज्य की सबसे बड़ी थोक दवा मंडी जीएम रोड पटना शनिवार को बंद रहेगी। थोक-खुदरा किसी तरह की दवा दुकानें नहीं खुलेंगी। पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने यह घोषणा शुक्रवार को संघ की बैठक के बाद की। संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को महिमा पैलेस स्थित संघ कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में दवा दुकानदार शामिल रहे। अर्जुन यादव ने कहा कि धर्म पूछकर जिस तरह 28 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई उसकी कड़ी भर्त्सना संघ के सदस्यों की ओर से की गई। सभी सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में अमर वर्मा, अमरदीप कुमार, विजय यादव, ऋषि खन्ना समेत कई सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...