दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्टेट जीएसटी वसूली में दरभंगा अंचल वन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसे लेकर राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिभा कुमारी को पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। दरभंगा अंचल वन की राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिभा कुमारी ने इसे गौरव का पल बताते हुए कहा कि एसजीएसटी संग्रह में 119 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल हुआ है। लक्ष्य से अधिक स्टेट कर वसूली में दरभंगा वन को तीसरा रैंक मिला है। उन्होंने इसका श्रेय विभाग के सभी कर्मियों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...