लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग में 87 सहायक आयुक्तों का तबादला कर दिया गया। इस संबंध में विशेष सचिव श्याम प्रकाश नारायण ने आदेश जारी कर दिया। वाराणसी में तैनात सहायक आयुक्त आलोक रंजन, मिर्जापुर में सहायक आयुक्त निर्भय कुमार मिश्र, जौनपुर में सहायक आयुक्त केतन गांधी, झांसी में तैनात सहायुक्त विनोद मिश्र, अलीगढ़ में तैनात सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार को इसी पद पर राज्य कर मुख्यालय लखनऊ तैनात किया गया है। इसी तरह गाजीपुर में सहायक आयुक्त राहुल मिश्र, ललितपुर में सहायक आयुक्त शाइस्ता परवीन, अयोध्या में तैनात सहायक आयुक्त सुमन राय को इसी पद पर राज्य कर अधिकारी प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ में तैनाती दी गई है। हमीरपुर में सहायक आयुक्त अविनाश साहू को सचल दल इकाई राज्य मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। झांसी में तैनात सहाय...