लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग में शुक्रवार को आठ सहायक आयुक्तों को तबादला कर दिया गया है। राज्य कर विभाग में विशेष सचिव श्याम प्रकाश नारायण ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। मुजफ्फरनगर में तैनात अम्बरीश कुमार सिंह को पहले इसी पद पर मथुरा भेजा गया था। अब इसमें बदलाव करते हुए उन्हें इसी पद पर सचल इकाई में तैनाती देते हुए कुशीनगर भेजा गया है। इसके अलावा सहायक आयुक्त बदायूं चंद्रशेखर सिंह तृतीय को इसी पद सचल दल इकाई में कानपुर भेजा गया है। बहराइच में तैनात सहायक आयुक्त मो. दानिश को सहायक आयुक्त व राज्य प्रतिनिधि मुजफ्फरनगर के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक मुजफ्फरनगर में इसी पद पर तैनात रीना गौतम को सहायक आयुक्त, हाईकोर्ट वर्क्स लखनऊ में तैनाती दी गई है। शिकोहाबाद में तैनात सहायक आयुक्त गुलाब चंद्र चतुर्थ को...