रुद्रपुर, अक्टूबर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, शाखा रुद्रपुर के बैनर तले शुक्रवार को आंदोलन के तीसरे चरण के बारहवें दिन कर्मचारियों ने एक घंटे तक कार्यालय गेट पर धरना देकर शासन के प्रति रोष जताया। एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष संजय उपाध्याय और मंत्री नितीश जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। धरना सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी कार्यालयों के मुख्य द्वारों पर एक साथ आयोजित किया गया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में विभागीय कर्मचारियों के संरचनात्मक ढांचे का शीघ्र पुनर्गठन, राज्य कर अधिकारियों के समान नई नियमावली लागू करना, समयबद्ध पदोन्नति, परित्याग नियमावली से मुक्ति, और आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था शामिल हैं। शाखा अध्यक्ष उपाध्याय ने कहा कि जहां अधिकारी संवर...