बदायूं, जून 13 -- बदायूं। बदायूं के राजमहल गार्डन में राज्य कर विभाग द्वारा गुरुवार को पंजीयन जागरूकता अभियान चलाते हुए पंजीयन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में एडीशनल कमिश्नमर ग्रेड-1 बरेली जोन बरेली ओपी तिवारी द्वारा संवाद से राजस्व प्राप्ति की थीम के माध्यम से व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं को पंजीयन को प्रेरित किया गया। एडीशनल कमिश्नकर ग्रेड-2 बरेली आशीष निरंजन एवं ज्वाइंट कमिश्नर विजय गौड़ द्वारा व्यापारी तथा अधिवक्ता संगठनों को जीएसटी पंजीयन लेने को जागरूक किया गया। सहायक आयुक्ती चन्द्र शेखर सिंह, दिव्य प्रकाश सिसौदिया ने पंजीयन के संबध में विस्त़ृत जानकारी दी। उपायुक्त विजय सोनी एवं डॉ. संजीव पाठक तथा सहायक आयुक्तत आकांक्षा पांडेय द्वारा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबध में जानकारी दी। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल बदायूं के जि...