गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग ने विशेष अभियान चलाकर लोनी क्षेत्र में करीब पांच फर्मों पर टैक्स चोरी पकड़ते हुए 10.14 लाख रुपये वसूले हैं। अधिकारियों की मानें तो त्योहारी सीजन में ये अभियान जारी रहेगा, ताकि जीएसटी चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। अपर आयुक्त राज्य कर जोन-द्वितीय संदीप भार्गव के नेतृत्व में पिछले हफ्ते जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त पंकज लाल ने विभागीय टीम के साथ लोनी के ट्रोनिका सिटी, बलराम नगर, इंद्रापुरी में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मैसर्स मैगपाई इम्पैक्स, एम टैक ऑटोमोटिव, आनंद होजरी, जय दुर्गा ऑटोमोबाइल, बंसल इंटरप्राइजेज से बकाया जमा कराने के लिए कहा गया। साथ ही कुर्की के नोटिस जारी करते हुए कुल 10.14 लाख रुपये जमा कराए गए। उ...