देहरादून, सितम्बर 6 -- उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन ने अगले महीने तीन अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। फिलहाल एसोसिएशन ने सरकार को 30 सितंबर तक का समय दिया है। एसोसिएशन राज्य कर विभाग में कर्मचारियों के ढांचे के पुनर्गठन के साथ ही अन्य मांगों को उठा रहा है। देहरादून स्थित राज्य कर भवन में शनिवार को एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों ने लंबित 10 मांगों का निस्तारण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि राज्य कर विभाग में अफसरों के ढांचे का पुनर्गठन तीन बार किया जा चुका है, लेकिन कर्मचारियों के ढांचे का पुनर्गठन एक बार भी नहीं हुआ। कार्यालयों में कर्मचारियों के पद कम होने से काम का बोझ अधिक है। कर्मचारियों को अवकाश पर भी दफ्तर बुलाया जा रहा है। बीती छह जून को राज्य कर आयुक्त से व...