देहरादून, फरवरी 25 -- चौहान गुट ने दूसरे गुट के अध्यक्ष अरुण पांडे को किया निष्कासित पांडेय बोले, जल्द कार्यकारिणी की बैठक बुला कर लिया जाएगा फैसला देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में रार बढ़ती जा रही है। शनिवार को हुए अधिवेशन के दिन दो धड़ों ने अपनी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी थी। अब मंगलवार को चौहान गुट ने पांडेय गुट के अध्यक्ष अरुण पांडेय को परिषद से निष्कासित कर दिया है। चौहान गुट की कार्यकारिणी की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष डा. विनोद चौहान ने पांडेय गुट पर परिषद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया। कहा कि लगातार संघ विरोधी बयानबाजी की जा रही है। इस पर बैठक में अरुण पांडेय को निष्कासित कर दिया गया। इससे पहले परिषद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से शिष...