गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग पीडब्ल्यूडी संघ भवन पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अध्यक्षता परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ ने की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, कार्यवाहक अध्यक्ष रामसमुझ एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. श्याम नारायण शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा कि पेंशन को लेकर बरसों से चली आ रही कर्मचारियों की मांग को केंद्र व प्रदेश सरकार नजरअंदाज कर रही है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संरक्षक अशोक पाण्डे, अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, गोविंद, राजेश मिश्रा, इजहार अली, फुलई पासवान, ओमकार नाथ रा...