शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टेबल टॉप बैठक में प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली भगदड़ मॉकड्रिल का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया। मॉकड्रिल की पूरी जानकारी वाइस चेयरमैन लेफ्टिनेंट जर्नल योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में साझा की गई। कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के कार्यालय में मॉकड्रिल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने वाले क्षेत्रों में दुर्घटना की संभावना अधिक होती है। रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की मॉकड्रिल आयोजित कर बचाव और राहत कार्यों की तैयारी सुनिश्चित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...