देहरादून, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वरिष्ठ आंदोलनकारी प्रेम सिंह रावत का आकस्मिक निधन हो गया। सोमवार को उनके आवास शिवालिक नगर से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में आंदोलनकारी, और स्थानीय लोग शामिल हुए। अंतिम यात्रा शिवालिक नगर से रवाना होकर श्रद्धा भाव के साथ कनखल श्मशान घाट पहुंची, जहां उनके पुत्र अनूप रावत ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके निधन से राज्य आंदोलनकारियों ने दुख जताया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रचार सचिव जसवंत सिंह बिष्ट ने दिवंगत रावत को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...