टिहरी, अक्टूबर 13 -- राज्य आंदोलनकारी और प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के खोलगढ़ निवासी गंभीर सिंह पंवार (55 वर्ष) का ह्रदयगति रूकने से निधन हो गया है। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित राज्य आंदोलनकारियों ने दु:ख जताते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिह नेगी, पूर्व विधायक विजय सिह पंवार, पूर्व प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिह पंवार, देवी सिह पंवार, सब्बल सिह राणा, गोविंद बिष्ट, मुरारी लाल खंडवाल, रामभरोसे राणा, अंकित रावत आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...