चम्पावत, मई 22 -- लोहाघाट। प्रेम नगर लोहाघाट में वंचित राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग की। गुरुवार को खीम सिंह पाटनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वंचित राज्य आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल देहरादून भेजने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि शिष्टमंडल सरकार से मुलाकात कर वंचित राज्य आंदोलनकारियों की सूची जारी करने की मांग करेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिष्टमंडल चयनित राज्य आंदोलनकारियों और वंचित राज्य आंदोलनकारियों से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा करेगा। यहां सुनील नाथ, हरीश सिंह, खिलानंद, नवीन चंद्र मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...