रुद्रपुर, जनवरी 25 -- खटीमा। राज्य आंदोलनकारियों के ज्वलंत मुद्दों को आगामी बजट सत्र में उठाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। रविवार को दिए गए मांग पत्र में आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर की गई समस्त घोषणाओं के शासनादेश अब तक जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने वंचित आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण कर परिचय पत्र जारी करने, चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन लोकतंत्र सेनानी की तर्ज पर 20 हजार रुपये करने, समस्त राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने और दोहरी पेंशन की श्रेणी में आने वाले पूर्व सैनिक एवं अन्य प्रमाणित राज्य आंदोलनकारियों की बढ़ी पेंशन पुनः प्रारंभ करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में भगवान जोशी, विशन सिंह भंडारी, र...