नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश: तीन एयरपोर्ट से 23 फ्लाइटें निरस्त लखनऊ प्रमुख संवाददाता। लखनऊ समेत तीन एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के निरस्त होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। शाम तक कुल 23 फ्लाइटें निरस्त हो गईं। कई फ्लाइटें लेट हुईं जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। अकेले लखनऊ से कुल 16 फ्लाइटें निरस्त हुईं। गोरखपुर एयरपोर्ट से मंगलवार को इंडिगो की कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें निरस्त रहीं। तीन उड़ानों के निरस्त होने से करीब 590 यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। मंगलवार को बेंगलुरु का टिकट Rs.30,000 तक, मुंबई का टिकट Rs.20,000, और दिल्ली का टिकट Rs.8,000 तक में बुक हुआ। गोरखपुर से इंडिगो की दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें 11 दिसंबर तक रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। झारखंड: टिकट दो स...