मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- किशनी। युवा रामलीला महोत्सव के तत्वावधान में ग्राम अरसारा में आयोजित रात्रि रामलीला का शुक्रवार की रात भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। पूर्व प्रधान केके पांडेय, कमेटी अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से भगवान राम, लक्ष्मण व सीता के स्वरूपों की आरती उतारी। अतिथियों को रामनाम का अंगवस्त्र भेंटकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्रह्मानंद पांडेय, डा. विनोद शाक्य, प्रेमनारायण, शैलेश पांडेय, दीपक प्रजापति, डा. अमित झा, सोनू गुप्ता, गौतम गोस्वामी, रविकांत निराला, राहुल, डा. सोनू यादव, अनिरुद्ध पांडेय, मनोज आदि मौजूद रहे। पटाखे से जली झोपड़ी, कहासुनी पर मारापीटा किशनी। ग्राम बसैत निवासी रामपाल पुत्र तुलाराम दिवाकर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 20 अक्तूबर को दीपावली के दिन उनके गांव के युवक द...