गढ़वा, मई 15 -- भवनाथपुर। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में राज्य के उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं के लिए प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में नेहा कुमारी विद्यालय स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर भी जीत दर्ज करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के चयनित हुई है। राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार के प्रतियोगिता से बच्चों में शैक्षणिक गतिविधि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...