मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- भाकियू कार्यालय पर आयोजित किए गए तीन दिवसीय राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन हो गया। पारंपरिक योगासन प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में काव्य सुंदरियाल गाजियाबाद ने प्रथम स्थान, अखंड प्रताप मेरठ ने द्वितीय स्थान और अमित कुमार गौतमबुद्धनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक योगासन सीनियर ए वर्ग में अनुराग मलिक मेरठ तथा किशन कुमार मेरठ ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, अक्षय कुमार मेरठ ने द्वितीय स्थान और सोनू सिंह गाजीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक योगासन सीनियर बी वर्ग में राजीव कुमार मेरठ और अखिलेश कुमार यादव बलिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, संदीप कुमार आर्य मेरठ ने द्वितीय स्थान और कमल सिंह तथा विनय कुमार पटेल मेरठ ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक योगासन सीनियर सी वर्ग में रूप ...