रांची, जून 30 -- रांची। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति ने सोमवार को रांची प्रेस क्लब में राज्य स्तरीय संगोष्ठी की। अध्यक्षता पूर्व आईएएस डीसी दास व उपेंद्र कुमार रजक ने की और संचालन संतोष कुमार रजक ने किया। संगोष्ठी में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी समेत राज्य भर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिनिधियों ने एकमत से संविधानिक अधिकारों की रक्षा और अनुसूचित जाति समाज की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष का संकल्प लिया। इस दौरान 51 सदस्यीय संयोजक मंडली भी बनी। प्रतिनिधियों ने 14 सूत्रीय मांगें रखीं। इनमें जेपीएससी और आयोगों में प्रतिनिधित्व, अनुसूचित जाति आयोग की नियुक्ति, बीपीएल आय सीमा में बढ़ोतरी, छात्रावास निर्माण, आरक्षण सुनिश्चितता, प्रमोशन में न्याय, रोस्टर आधारित मेयर सीट आरक्षण आदि शामिल हैं।

ह...