सहरसा, फरवरी 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आज से शुरू हो रहे बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर आयोजित होने वाले वालीबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय वालीबॉल टीम अपना दमखम दिखाएगी। दूधिया रौशनी में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय बेगूसराय व छपरा की महिला टीम का आमंत्रण भेजा गया है। जबकि चार पुरुष टीम मे सारण, बेगूसराय, सहरसा और कोसी रेंज की एक वालीबॉल टीम शामिल है। 27 फरवरी को पुलिस केंद्र में प्रतियोगिता नाकआउट पद्धति से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पुलिस केंद्र में जोरशोर से तैयारी चल रही है। मैच के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में वालीबाल प्रशिक्षक संतोष कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार सिंह शामिल हैं। इधर बिहार पुलिस सप्ताह आयोजन को लेकर कोसी डीआईजी मनोज कुमार, एसपी हिमांशु कुमार लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं 25 फरवर...