मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राज्यस्तरीय रग्बी (बालक) अंडर-14, 17, 19 विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता जमुई में 16 से 19 दिसंबर तक होगी। इसके लिए तिरहुत प्रमंडल से खिलाड़ियों की टीम सोमवार सुबह खेल भवन से रवाना हुई। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी भानु प्रिया, करूणेश कुमार ने टीम को रवाना किया। खेल पदाधिकारी ने बताया कि श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में प्रतियोगिता होनी है। तिरहुत की टीम में गोलू, शिवम, सुमित, प्रिंस, आदर्श, आर्यन, जयकिशन राज, मणिराज, आदर्श, सत्यम आनंद, सिद्धार्थ कुमार के अलावा कोच सरोज कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...