आरा, दिसम्बर 22 -- आरा। मधुबनी में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने के लिए जिले की टीम को डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान डीएम ने टीम को भोजपुर की सांस्कृतिक पहचान और प्रतिभा का राज्यस्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। यह सहभागिता जिले की कला, संस्कृति व लोक परंपराओं को व्यापक मंच प्रदान करेगी। मौके पर डीडीसी गुंजन सिंह, एडीएम डॉ शशि शेखर समेत कला व संस्कृति पदाधिकारी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...