रांची, मई 24 -- रांची। वरीय संवाददाता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड प्रदेश कमेटी की ओर से 22 जून को राज्यस्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बरियातू पहाड़ी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यभर से लोग शामिल होंगे। संयोजक डॉ मजीद आलम ने बताया कि इस महासम्मेलन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारी, जेपीसी के पदाधिकारी और संसद सदस्य भाग लेंगे। महासम्मेलन में वक्फ संशोधित कानून पर चर्चा होगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक अलग से कमेटी गठित की गई है। कमेटी में शामिल लोग राज्यभर का दौरा कर लोगों को महासम्मेलन में शामिल होने की अपील करेंगे। इस दौरान वक्फ संशोधित अधिनियम से होने वाले नुकसान की भी जानकारी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...