रांची, नवम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को खेलगांव स्थित प्रैक्टिस ग्राउंड में होगा। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 18 से 20 नवंबर 2025 तक चलेगी, जिसमें अंडर-14 बालिका तथा अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों से कुल 1152 खिलाड़ी और 144 कोच व मैनेजर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सुरक्षा, अनुशासन, चिकित्सा सहायता, समय पालन और खिलाड़ियों की देखभाल पर विशेष फोकस किया गया है। प्रतिभागियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके साथ 18 नवंबर को साइक्लिंग ट्रैक...