गढ़वा, सितम्बर 22 -- प्रतिनिधि, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड ओर एसजीएफआई के तहत होने वाले राज्य स्तरीय खेलो को लेकर 23 और 24 सितंबर को खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा। उसके लिए विभाग ने दो दिवसीय पंजीयन कार्यक्रम का आयोजन किया है। पंजीयन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पुराना समाहरणालय परिसर में होगा । कार्यक्रम पदाधिकारी कुल दीपक अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उसमें वॉलीबॉल (अंडर-14), बास्केटबॉल (अंडर-14, 17, 19), योग (अंडर-14, 17, 19), भारोत्तोलन (अंडर-17, 19), कबड्डी (अंडर-14, 17, 19), गदका (अंडर-17, 19), निशानेबाजी , बैडमिंटन (अंडर-14, 17, 19) और एथलेटिक्स (अंडर-14, 17, 19) जैसे खेल शामिल हैं। उसके लिए झारखंड समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना सहायक रविंद्...